best tips for your computer speed make faster अगर आपका कम्‍प्‍यूटर धीमा है तो इन तरीकों का प्रयोग करें

घर में नया कम्‍प्‍यूटर आते ही हम तरह-तरह से प्रयोग उस पर करते हैं, रोज नये-नये Softwere, Games, wallpaper, screen saver आदि कम्‍प्‍यूटर में डाउनलोड/इन्‍स्‍टॉल करते ही रहते हैं। जिस कारण कुछ समय बाद उसी स्‍पीड कम हो जाती है, जिसके लिये आप विण्‍डोज को फार्मेट कर देते है, और नई विण्‍डो इन्‍स्‍टॉल कर लेते हैं, जिससे उसकी वही पुरानी स्‍पीड वापस आ जाती है, लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि विण्‍डोज को बिना फार्मेट किये भी हम कम्‍प्‍यूटर की स्‍पीड बढा सकते हैं, आईये जानते हैं कैसे - 

"घर में अगर सामान अव्‍यवस्थित रूप से पडा हो तो क्‍या आप वहॉ ठीक से काम कर पायेगें, ठीक उसी प्रकार से भी कम्‍प्‍यूटर की अन्‍दरूनी और बाहरी सफाई भी जरूरी है, जिससे वह ठीक प्रकार से काम कर सके"
  1. सबसे पहले अपने Recycle Bin को चैक करें, यदि वह भरा हुआ है तो उसे Empty कर दें। 
  2. बहुत से व्‍यक्ति कम्‍प्‍यूटर में वायरस से बचने के लिये एक साथ 2-3 या उससे भी ज्‍यादा एन्‍टीवायरस इन्‍स्‍टॉल कर लेते हैं, जिससे उनके कम्‍प्‍यूटर की स्‍पीड बहुत ज्‍यादा कम हो जाती है, याद रखें एक बार में केवल एक ही एन्‍टीवायरस का प्रयोग करें। 
  3. आपने जो Softwere केवल शौकिया अपने कम्‍प्‍यूटर में डाल रखे हैं, जिनको आप कभी प्रयोग नहीं करते हैं, उनको निकाल दीजिये, जिसके लिये आप अपने कन्‍ट्रोल पैनल में Add Remove Programs का प्रयोग करें, अधिक जानकारी के लिये पढें :- किसी Software/Program को uninstall कैसे करें
  4. कम्‍प्‍यूटर की स्‍पीड को अधिक तेज करने के लिये Visual Effects को कम से कम कर दीजिये, अधिक जानकारी के लिये पढें -Windows XP की स्‍पीड दस गुना बढाइये
  5.  कम्‍प्‍यूटर रैम कम्‍प्‍यूटर की स्‍पीड बढाने में सहायक होती है, अगर आपके कम्‍प्‍यूटर में रैम कम है, तो आप उसकी रैम को बढाकर भी उसकी स्‍पीड बढा सकते हैं तत्‍काल रैम उपलब्‍ध न होने पर यह उपाय भी अपना सकते हैं - अपनी पैनड्राइव को रैम की तरह प्रयोग करें
  6. हार्डडिस्‍क से भी गैर जरूरी फाइल को हटा दीजिये, जिन फाइलों आपने कई महीनों से देखा भी नहीं है, उन्‍हें डिलीट कर दीजिये, जिससे आपको हार्डडिस्‍क में नया डाटा स्‍टोर करने के लिये भी जगह मिल जायेगी। 
  7. Defragment का प्रयोग कर हार्डडिस्‍क को व्‍यवस्थित करें, यह आपकी हार्डडिस्‍क में पडी सभी अस्‍त-व्‍यस्‍त फाइलों को व्‍यवस्थित कर देता है, इसके लिये किसी भी हार्डडिस्‍क के किसी भी पार्टीशियन पर माउस से राइट क्लिक कीजिये > Properties को खोलिये > Tool पर जाइये > Defragment now पर क्लिक कीजिये, इस प्रकिया में लगभग 20-25 मिनट लग सकते हैं। 
  8. अपने कम्‍प्‍यूटर से टैम्‍परेरी फाइलों को डिलीट कर दीजिये, इसके लिये ड्राइव C खोलिये > Windows फोल्‍डर को खोलिये \Temp फोल्‍डर को खोजकर इसमें से सभी फाइलों को डिलीट कर दीजिये। 
  9. विण्‍डोज से कोई भी अनावश्‍यक थीम का प्रयोग मत कीजिये यह आपके कम्‍प्‍यूटर की सबसे अधिक मैमोरी का प्रयोग करती हैं। 
  10. इन्‍टरनेट ब्राउजर में से भी ज्‍यादा पुरानी इन्‍टरनेट हिस्‍ट्री को भी डिलीट कर दीजिये।