विण्‍डोज XP का अन्‍त


क्‍या है विण्‍डोज Xp 
यह ऐसा सिस्टम होता है, जो हमें कम्प्यूटर को आसानी से आॅपरेट करने में सहायक होता है। इसलिये इसे हम आॅपरेटिंग सिस्टम कहते हैं। माइक्रोसाफ्ट कम्‍पनी ने अपने द्वारा बनाये गये आॅपरेटिंग सिस्टम को विण्डोज नाम दिया, इनके कई संस्करण बाजार में उपलब्ध हैं, जिसमें से एक है विण्डोज एक्सपी। हालांकि विण्डोज एक्सपी के बाद विण्डोज विस्ता, विण्डोज 7 और विण्डोज 8 भी बाजार में उपलब्ध हैं, लेकिन आज लगभग 12  साल बाद भी विण्डोज एक्सपी का दबदबा कायम है। 

माइक्रोसॉफ्ट ने विण्डोज एक्सपी को अक्टूबर 2001 में जारी किया था , जिसने आधुनिक कम्‍प्‍यूटरीकरण की काया ही बदल दी,  इसे चलाना बहुत आसान था, और यह सभी प्रकार के हार्डवेयर और साफ्टवेयर के साथ आसानी से काम करती थी, विण्डोज एक्सी की इन्हीं खूबियों की वजह से लोगों दिलों में एक अलग स्थान बनाये हुए हैं और आज भी माइक्रोसाफ्ट का सबसे ज्यादा प्रचलित आॅपरेटिंग सिस्टम है।

माइक्रोसॉफ्ट ने 08 अप्रैल 2014 से अपना सर्पोट खत्‍म करने का ऐलान किया है, तो क्‍या यह विण्‍डोज XP का अन्‍त होगा, कई लोगों के ने पूछा है कि क्‍या उनके कम्‍प्‍यूटर से विण्‍डोज XP समाप्‍त हो जायेगी, ऐसा भी नहीं है, असल में जो लोग विण्‍डोज से ऑनलाइन सपोर्ट लेते हैं, या अपडेट लेते हैं, केवल वह समाप्‍त हो जायेगा, अगर आपके कम्‍प्‍यूटर में विण्‍डोज XP  है तो वह सही प्रकार काम करती रहेगी, बशर्ते आप अच्‍छा एंटीवायरस डाल के रखें, इसके पीछे माइक्रोसॉफ्ट यह प्‍लान केवल विण्‍डोज 7 और 8 को लोगों के बीच में लाना है। 

अगर आप विण्‍डोज XP का कोई सस्‍ता विकल्‍प चाहते हैं तो आप  लिनक्‍स उबन्‍टु 13.10 को देख सकते हैं। 

----****----