अगर आप भी ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज एक्सपी के बडें फैन हैं, लेकिन विंडोज 7 यूज कर रहे हैं, तो यह विंडोज एक्सपी यूजर्स के लिए खुशखबरी है, अब अाप बेहद लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट विंडोज एक्सपी को अपने विंडोज 7 में इनस्टॉल कर करते हैं, वह भी एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन की तरह। जैसे आप विंडोज 7 में फ़ोटोशॉप, एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, पावर प्वाइंट आदि यूज करते हैं, उसी प्रकार आप विंडोज एक्सपी को चला पायेगें, कैसे ? आईये जानते हैं -
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 7 यूजर्स के लिये ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज एक्सपी का ऑरीजनल लाइसेंस वर्जन फ्री उपलब्ध कराया है, यह एक वर्चुअल ऑपरेटिंग सिस्टम है यानि यह एक प्रोग्राम भी है और एक फुल ऑपरेटिंग सिस्टम भी कुल मिलाकर आप विंडोज 7 में विंडोज एक्सपी को इनस्टॉल कर उसका आनंद उठा सकते हैं, इसके लिये आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होगें -
विंडोज वर्चुअल पीसी डाउनलोड करने के लिये
- सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट डाउनलोड सेंटर से विंडोज वर्चुअल पीसी को डाउनलोड करना होगा।
- हॉ एक बात ध्यान रखिये, अगर आपके पास विंडोज 7 का 32-बीट वर्जन है, तो वर्चुअल पीसी का x86 वर्जन डाउनलोड कीजिये।
- डाउनलोड होने के बाद वर्चुअल पीसी काे डबल क्लिक कर रन कीजिये और स्क्रीन पर दिये गये निर्देश को फॉलो करते जाईये और इनस्टॉल कर लीजिये।
- अब आपको Update for Windows (KB958559) दिखाई देगा, यहॉ Yes पर क्लिक कर इसे भी इनस्टॉल कर लीजिये।
- अब कम्प्यूटर को रीस्टार्ट कर लीजिये।
विंडोज एक्सपी मोड डाउनलोड करने के लिये
- माइक्रोसॉफ्ट डाउनलोड सेंटर के विंडोज एक्सपी मोड पेजपर जाईये।
- यहॉ डाउनलोड बटन पर क्लिक कीजिये।
- यहॉ आपको डाउनलोड करने के लिये दो लिंक दिखाई देगें।
- WindowsXPMode_en-us और WindowsXPMode_N_en-us इसमें से WindowsXPMode_en-us को डाउनलोड कर लीजिये। चूंकि WindowsXPMode_N_en-us में विंडोज मीडिया प्लेयर नहीं दिया गया है।
- अब डाउनलोड की गयी एप्लीकेशन को डबल क्लिक कर रन कीजिये और स्क्रीन पर दिये गये निर्देश को फॉलो करते जाईये। इस तरह विंडोज एक्सपी मोड को इनस्टॉल कर लीजिये।
- अब कम्प्यूटर को रीस्टार्ट कर लीजिये।
कैसे प्रयोग करें ?
- स्टार्ट बटन पर क्लिक कीजिये।
- All Programs को ओपन कीजिये और विंडोज वर्चुअल पीसी पर क्लिक कीजिये।
- यहॉ आपको विंडोज एक्सपी मोड दिखाई देगा इस पर क्लिक कीजिये अौर विंडोज 7 के साथ-साथ विंडोज एक्सपी का भी अानंद उठाईये।