अगर आपके कम्प्यूटर में विन्डोज एक्सी पी है और वह स्लो चल रही है तो उसकी स्पीड को आप दिये गये तरीके से दस गुना तक बढा सकते हो
स्टैप-१
तो पहले स्टार्ट बटन पर क्लिक कीजिए और my computer पर माउस से राइट क्लिक करके Properties को खोलिये, जिससे System Properties Window ओपन हो जायेगी यहॉ पर Advanced teb को चुनिये इसके बाद Performance की Settings खोलिये जिससे Performance Options Window ओपन हो जायेगी जहॉ पर Visual Effects teb को सलैक्ट कीजिए यहॉ पर आपको Adjust For Best Performance पर टिक करना है टिक करते ही नीचे दी Visual Effects की लिस्ट से सारे टिक मार्क हट जायेगे इसके बाद इस लिस्ट में सबसे नीचे वाले तीन Options पर टिक लगाये और Apply पर क्लिक कर दीजिए
स्टैप-२
my computer को खोलिये drive C को ओपन कीजिए इसके बाद Windows फोल्डर को ओपन कीजिए, Windows फोल्डर के अन्दर Temp फोल्डर को खोजकर ओपन कीजिए, ओपन करने के बाद इस फोल्डर के अन्दर की सभी फाइलों को Ctrl + A दबाकर सलैक्ट कर लीजिये और Shift + Delete प्रैस कर दीजिये इससे आपके Temp फोल्डर की सारी बेकार फाइलें Delete हो जायेगी
इन दोनों स्टैपों को फौलो करने के बाद सम्भवत आपकी Windows XP की स्पीड लगभग दस गुना बढ जायेगी